पिंडरा ब्लॉक के 14 न्यायपंचायतों में लगी शिक्षा चौपाल

पिंडरा।
निपुण भारत मिशन के अंतर्गत पिंडरा विकास खंड के 14 न्यायपंचायतों में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, बच्चों की बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक दक्षता (निपुण लक्ष्य) की प्राप्ति के प्रति शिक्षकों, अभिभावकों और समुदाय को जागरूक करना रहा।

भानपुर न्यायपंचायत के पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय ओदार में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एआरपी पन्नालाल यादव ने शिक्षा चौपाल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सामुदायिक सहभागिता को निपुण भारत मिशन की सफलता की कुंजी बताया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संकुल अनिल कुमार ने किया, जबकि नोडल संकुल शिक्षक संतोष मौर्य ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

वहीं पिंडरा न्यायपंचायत के कम्पोजिट विद्यालय पिंडराई में आयोजित शिक्षा चौपाल में शिक्षकों ने शिक्षण की नई विधियों पर विचार साझा किए और निपुण मिशन के तहत निर्धारित लक्ष्यों की समयबद्ध प्राप्ति के लिए रणनीतियों पर चर्चा की। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक श्यामलाल द्वारा स्वागत तथा अखिलेश मिश्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।

खंड शिक्षा अधिकारी पिंडरा विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित इन कार्यक्रमों में विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री, अभिभावक, समस्त शिक्षक, शिक्षामित्र एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। शिक्षा चौपाल के माध्यम से शिक्षा को जन-आंदोलन का स्वरूप देने की दिशा में सार्थक पहल की गई।

— विशेष संवाददाता, रॉयल शाइन टाइम्स

About The Author

Share the News