बीईओ पिंडरा व बड़ागांव हुए सम्मानित

वाराणसी।
77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बीएसए कार्यालय परिसर में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) कार्य को शत-प्रतिशत पूर्ण कराने वाले खंड शिक्षा अधिकारियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान एडी बेसिक, डीसीओएस भोलेन्द्र प्रताप सिंह एवं बीएसए अनुराग श्रीवास्तव ने जनपद में डीबीटी कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण कराने पर प्रशस्ति व्यक्त की।
पिंडरा ब्लॉक में शत-प्रतिशत डीबीटी कार्य पूर्ण कर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बीईओ विनोद कुमार मिश्रा (पिंडरा) को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर बीईओ विजय प्रकाश यादव (बड़ागांव) को भी सम्मान प्रदान किया गया।

अधिकारियों ने दोनों खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्य की सराहना करते हुए इसे अन्य ब्लॉकों के लिए प्रेरणास्रोत बताया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार समर्पण एवं तत्परता से कार्य करने का आह्वान किया।

About The Author

Share the News