वाराणसी | 26 जनवरी 2026
वाराणसी के पिंडरा तहसील अंतर्गत बेलवा नट बस्ती में गणतंत्र दिवस के अवसर पर पहली बार ध्वजारोहण एवं सामुदायिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन नट समुदाय संघर्ष समिति के कार्यालय परिसर में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ, जिसे स्थानीय लोगों ने ऐतिहासिक बताया।
कार्यक्रम में लगभग 70 से अधिक बच्चे—DNT (विमुक्त, घुमंतू एवं अर्धघुमंतु), नट, मुसहर, दलित एवं OBC समाज से—उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 10 बजे ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसे नट समुदाय के वरिष्ठ सदस्य सुकुर नट ने संपन्न कराया। इस अवसर पर एशियन ब्रिज इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मूसा आज़मी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
अपने संबोधन में सुकुर नट ने कहा कि देश की आज़ादी के इतने वर्षों बाद भी नट समुदाय की इस बस्ती में कभी राष्ट्रीय पर्व या ध्वजारोहण का आयोजन नहीं हुआ था। पहली बार इस तरह का आयोजन देखकर पूरे समुदाय में खुशी और आत्मगौरव का भाव है।
कार्यक्रम के दौरान समुदाय के लोगों ने बताया कि नट समुदाय संघर्ष समिति बीते कई वर्षों से विमुक्त, घुमंतू, अर्धघुमंतु, नट एवं मुसहर समुदाय के हक़ और अधिकारों को लेकर निरंतर कार्य कर रही है। हाल ही में 3 जनवरी 2026 को सावित्रीबाई फुले जयंती का आयोजन भी किया गया था और अब पहली बार गणतंत्र दिवस मनाए जाने से समुदाय में विशेष उत्साह देखा गया। लोगों ने भविष्य में ऐसे सभी राष्ट्रीय व सामाजिक कार्यक्रम अपनी बस्तियों में ही आयोजित किए जाने की इच्छा जताई।
कार्यक्रम के दौरान प्रोफेसर काठी द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए, जिससे बच्चों में उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ा। इसके पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस अवसर पर नट समुदाय संघर्ष समिति के कार्यकर्ता सौरभ, राहुल, मीना, करन, ज्योति, नेहा एवं नंदनी उपस्थित रहे। साथ ही प्रोफेसर काठी एवं उनके साथ आए बच्चे भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
उपस्थित बच्चों में सिशवा मुसहर बस्ती से 16, पिंडराई से 18, तथा बेलवा नट बस्ती से 25 बच्चे शामिल थे। इसके अतिरिक्त बेलवा पटेल बस्ती एवं नट बस्ती से लगभग 50 स्थानीय लोग भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
यह आयोजन सामाजिक समरसता, समानता और संवैधानिक मूल्यों को ज़मीनी स्तर तक पहुंचाने की दिशा में एक सराहनीय पहल के रूप में देखा जा रहा है।
— रॉयल शाइन टाइम्स

More Stories
डायट सारनाथ में शिक्षकों को मिला दक्षता आधारित बहुस्तरीय शिक्षण का प्रशिक्षण
योगी सरकार का बड़ा फैसला: 15 लाख शिक्षक-कर्मियों को निजी अस्पतालों में भी मिलेगा कैशलेस इलाज
बीएचयू के रुइया छात्रावास गेट पर हिंसा, पथराव में पीजी छात्र गंभीर घायल