वाराणसी। महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा मिशन शक्ति अभियान-5.0 के तहत “Run For Empowerment (मैराथन)” का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रिजर्व पुलिस लाइंस में आयोजित हुआ, जिसमें लगभग 200 प्रतिभागियों — महिला रिक्रूट आरक्षी, पुलिस लाइन परिवार की छात्राएँ और डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की महिला एथलीट्स — ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। दौड़ के दौरान प्रतिभागियों ने “महिला सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण” का सशक्त संदेश दिया। साथ ही हेल्पलाइन नंबरों व सुरक्षा योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने हेतु पंपलेट भी वितरित किए गए।
Run For Empowerment (मैराथन) के उद्देश्य:
- महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की प्रेरणा देना।
- महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों व सुरक्षा के प्रति जागरूक करना।
- समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान और सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देना।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी:
डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की महिला एथलीट्स में:
🥇 ब्यूटी चौहान (कक्षा 12वीं)
🥈 वर्षा मौर्या (B.A)
🥉 बन्दना यादव (B.Com)
महिला रिक्रूट आरक्षियों में:
🥇 नन्दनी यादव
🥈 अर्चना देवी
🥉 मनीषा पटेल
पुलिस लाइन परिवार की छात्राओं में:
🥇 तान्या सिंह
🥈 सृष्टि दूबे
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा उन्हें अपने सपनों को निडर होकर पूरा करने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने वीमेन पावर हेल्पलाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, वन स्टॉप सेंटर 181, साइबर हेल्पलाइन 1930, स्वास्थ्य सेवा 102, और एम्बुलेंस सेवा 108 जैसी योजनाओं की जानकारी दी और उपस्थित जनों को जागरूक किया।
इस अवसर पर पुलिस आयुक्त, अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था एवं मुख्यालय, अपर पुलिस आयुक्त अपराध, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय एवं लाइन्स, अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात, सहायक पुलिस आयुक्त लाइन्स, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।
More Stories
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश
वाराणसी में अब विकास पर नहीं लगेगा ब्रेक — योगी सरकार ने दालमंडी अतिक्रमण पर कस दी लगाम