जौनपुर : तहसील केराकत स्थित कस्बा केराकत लेखपाल राजेश बाबू एवं राजेश श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार अमित सरोज, बीरेंद्र यादव, एस. डी. एम. केराकत नेहा मिश्रा ने सम्बन्धित अधिकारीयों, मातहतो के साथ केराकत में ठंड से ठिठुरते हुए जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किया और ठंड से निजात मिल सके इसके लिए लकड़ी, की भी व्यवस्था पूरे केराकत कस्बे में अत्यंत महत्वपूर्ण रूप से किया गया! एस. डी. एम. नेहा मिश्रा ने ठंड से बचने हेतु राहत, शिविरों में जैसे रैन बसेरा, और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले जरूरतमंदों तक इस कड़ाके की ठंड में बहुत ही सावधान रहने हेतु अपील किया!

More Stories
जौनपुर हत्याकांड का खुलासा खुटहन पुलिस ने 48 घंटे में सुलझाई जनसेवा केंद्र संचालक की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
शौचालय के पास खड़े कबाड़ वाहन बने परेशानी, लोगों में आक्रोश
जौनपुर में पुलिस मुठभेड़: मोलानापुर फायरिंग कांड का मुख्य आरोपी करण चौहान गोली लगने से गिरफ्तार