काशी की बेटी शिवांगी शुक्ला ने यूपीएससी आइएसएस परीक्षा में हासिल किया 23वां स्थान, देश के लिए मिसाल

काशी की बेटी शिवांगी शुक्ला ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित इंडियन स्टैटिक्स सर्विस (आइएसएस) परीक्षा में 23वां स्थान हासिल किया है।

आइएसएस, भारत सरकार की ग्रुप ए केंद्रीय सिविल सेवा है, जो सांख्यिकीय विधियों और उनके अनुप्रयोगों में उच्च दक्षता के लिए जानी जाती है। शिवांगी अब सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अधीन कार्य करेंगी, और देश में सांख्यिकीय प्रणाली के व्यवस्थित विकास और गुणवत्तापूर्ण सरकारी आंकड़ों के उत्पादन में योगदान देंगी।

शिवांगी महादेव नगर, पांडेयपुर, नई बस्ती निवासी अष्टभुजा शुक्ला की बेटी हैं। उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय से सांख्यिकी में एमएससी किया है और तत्पश्चात यूपीएससी की तैयारी कर रही थीं। उनकी इस सफलता से महादेव नगर के लोगों में खुशी की लहर है और युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी है

About The Author

Share the News