अवैध प्लाटिंग पर वीडीए ने लगाया नोटिस बोर्ड

पिंडरा।
फूलपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों अवैध प्लाटिंग कर भूमाफिया आम लोगों से खूब धन ऐंठ रहे है। जबकि वीडीए लगातार अवैध प्लाटिंग को ध्वस्तीकरण कर रहा है।
इन दिनों रघुनाथपुर में अवैध ढंग से ग्राम सभा की 2 बीघे जमीन को कब्जे में लेकर 20 बीघे में अवैध प्लाटिंग की जा रही है। जबकि वीडीए द्वारा बार बार नोटिस देने के बाद भी अवैध प्लाटिंग करने पर मंगलवार को उक्त अवैध स्थल पर नोटिस बोर्ड भी लगा दिया गया। वीडीए के जोनल अधिकारी शिवाजी मिश्रा ने बताया कि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करनी थी। लेकिन पुलिस बल की अनुपलब्धता के चलते मजबूरन उसे बिना ले आउट स्वीकृति के पलट होने को नोटिस बोर्ड लगाते हुए लोगों को यह हिदायत दी गई है कि इसका खरीद कर अवैध है।
वही नोटिस लगने के बाद खरीददारों में हड़कंप मच गया और प्लाटिंग करने वालों के चक्कर लगाने लगे है। इसके पहले कैथौली में चार अवैध प्लाटिंग होने पर वीडीए ने ध्वस्त कर दिया था।

About The Author

Share the News