अपर्णा यादव ने मंत्री ओपी राजभर को दी नसीहत, बयानों को लेकर दिखाये तेवर

वाराणसी। कभी माफियाओं से अपने संबंधों तो कभी दूसरे नेताओं पर टिप्पणी लेकर सूबे के कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर सुर्खियों में रहते हैं। विपक्षी पार्टी तो जवाब देती लेकिन सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने शुक्रवार को खरी खरी सुनाई। अपर्णा ने न सिर्फ नसीहत दे डाली बल्कि उन्हें संयम बरतने की हिदायत भी दी।

राजभर पर सीधा हमला – ‘बयान देने से पहले सोचें’
मंत्री ओमप्रकाश राजभर द्वारा एबीवीपी कार्यकर्ताओं को ‘गुंडा’ कहने पर प्रतिक्रिया देते हुए अपर्णा यादव ने कहा –

“ओपी राजभर ने अच्छी बात नहीं की। कोई भी बयान देने से पहले सोचना चाहिए। बाकी जो उन्होंने कहा है उस पर वही अपना पक्ष दें तो बेहतर होगा।”

उनका यह बयान अयोध्या और लखनऊ की राजनीतिक हलचल के बीच खासा चर्चित हो गया है।

PM मोदी की मां पर अपमानजनक टिप्पणी की निंदा
मीडिया से बातचीत में अपर्णा यादव ने हाल ही में बिहार के दरभंगा में पीएम मोदी की मां को गाली देने वाले बयान की भी कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि भारत में मां को पूजनीय माना जाता है, ऐसे बयान देने वाले लोग अपनी मां का भी सम्मान नहीं करते।

काशी में धार्मिक अनुष्ठान
अपर्णा यादव दोपहर 2 बजे श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचीं। वहां उन्होंने षोडशोपचार विधि से बाबा विश्वनाथ का पूजन कर देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इसके बाद वे काल भैरव मंदिर गईं और आरती की।

भाजपा की विजय पर खुशी जताई
काल भैरव मंदिर में दर्शन के बाद उन्होंने भाजपा की हाल की उपलब्धियों को ‘विजय पताका’ बताते हुए कहा कि उपराष्ट्रपति पद पर जीत भाजपा के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने उम्मीद जताई कि उपराष्ट्रपति राष्ट्र और जनता के हित में अच्छे कार्य करेंगे।

काशी के विकास पर प्रधानमंत्री को धन्यवाद
अपर्णा यादव ने काशी में हो रहे विकास कार्यों को प्रधानमंत्री मोदी की बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि वह सभी से महादेव के दर्शन करने की अपील करती हैं।

About The Author

Share the News