कैंट में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई – अतिक्रमण हटे, सड़कें हुईं साफ

कैंट थाना कमिश्नरेट वाराणसी क्षेत्र में पुलिस आयुक्त के निर्देश पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान तेज़ किया गया। 13 सितंबर 2025 को पुलिस उपायुक्त वरुणा जॉन के नेतृत्व में और एसीपी कैंट की उपस्थिति में थाना कैंट पुलिस बल ने घौसाबाद रोड और दैनिक जागरण कार्यालय के सामने गैराज संचालकों द्वारा किए गए अतिक्रमण पर कार्रवाई की।

कार्रवाई के दौरान घौसाबाद चौकाघाट मुख्य मार्ग से लेकर दैनिक जागरण कार्यालय तक सड़क किनारे खड़े 06 चारपहिया वाहनों को क्रेन के माध्यम से उठाकर टीपी लाइन भेजा गया। बार-बार नोटिस के बावजूद मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण करने वाले 05 दुकानदारों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है। वहीं, मुख्य मार्ग पर अनावश्यक रूप से खड़े वाहनों पर व्हील क्लैम्प और चालान की कार्रवाई की गई।

पुलिस ने दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी है कि मार्गों को अवरुद्ध करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी। 20 संदिग्धों की चेकिंग कर पुलिस एक्ट की धारा 34 में चालान किया गया। 17 वाहनों का ई-चालान ऐप के माध्यम से ₹4200 का चालान किया गया। वहीं, एक वाहन पर अनधिकृत रूप से विधानसभा का पास लगाने और काली फिल्म का प्रयोग करने पर उसे सीज कर दिया गया।

इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक कैंट शिवाकांत मिश्र, टीआई कैंट अनुराग त्यागी, आईसीओपी नदेसर विकास सिंह, आईसीओपी अर्दली बाजार आशुतोष त्रिपाठी, आईसीओपी फुलवरिया अमित सिंह सहित पुलिस टीम के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

About The Author

Share the News