वाराणसी के थाना बड़ागांव क्षेत्र में पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब मुठभेड़ के बाद तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से एक होंडा सिटी कार, दो तमंचे, कारतूस और लूटा गया मोबाइल फोन बरामद किया है।
घटना का विवरण
11 सितंबर 2025 की देर रात डेल्टा से मिली सूचना पर थाना बड़ागांव पुलिस ने हरहुआ और कोइराजपुर अंडरपास के पास चेकिंग अभियान चलाया। संदिग्ध सफेद कार पुलिस को देखते ही रिंग रोड की ओर भागी और सड़क किनारे बालू से टकराकर रुक गई।
वाहन से तीन युवक निकले, जिनमें से दो पुलिस पर फायरिंग करते हुए खेतों में भागे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों को पैरों में गोली लगी और तीसरे को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी
- मोहम्मद गुफरानb(कुख्यात अपराधी, प्रतापगढ़ – 20 से अधिक मुकदमे दर्ज)
- दीपक सिंह (प्रतापगढ़ – आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज)
- तौकीर (प्रतापगढ़ – प्रारंभिक जांच में आपराधिक इतिहास नहीं मिला)
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे हाईवे पर बाहर के ट्रक चालकों को निशाना बनाकर लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। हाल ही में थाना जंसा क्षेत्र में हुई लूट में भी इनकी संलिप्तता पाई गई।
बरामदगी
- 1 होंडा सिटी कार
- 2 तमंचे व कारतूस
- लूटा गया मोबाइल फोन
- पुलिस की सतर्कता
पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के निर्देशन में थाना बड़ागांव पुलिस की इस कार्रवाई ने हाईवे लुटेरों के नेटवर्क को बड़ा झटका दिया है। अपराधियों के आपराधिक इतिहास की पुष्टि संबंधित जनपदों से की जा रही है और अन्य संभावित संलिप्तताओं की जांच जारी है।

More Stories
यूजीसी संशोधन अधिनियम के विरोध में पिंडरा तहसील के अधिवक्ता सड़कों परपिंडरा महोत्सव के बहिष्कार का भी किया ऐलान
UGC की नीतियों के विरोध में माँ कालिका किसान मोर्चा अध्यक्ष अधिवक्ता उपदेश मिश्रा ‘सन्नी’ का इस्तीफा
ग्लोबल श्लोक प्रतियोगिता में वाराणसी की छात्राओं ने बढ़ाया जिले का मान