काशी में वीवीआईपी वीकेंड: पीएम मोदी, सीएम योगी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री संग गंगा आरती से काशी विश्वनाथ तक

वाराणसी में आज से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दो दिनी दौरा शुरू हो रहा है। गुरुवार सुबह वह काशी पहुंचेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले सुबह 10:50 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचकर पीएम मोदी की अगवानी करेंगे।

पहला दिन (गुरुवार) एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर द्वारा पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे। यहां से सड़क मार्ग से ताज होटल जाएंगे, जहां द्विपक्षीय वार्ता प्रस्तावित है। देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मॉरीशस के प्रधानमंत्री के साथ रविदास घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे और फिर ताज होटल में औपचारिक रात्रिभोज देंगे। इस भोज में विदेशी डेलीगेट्स, विदेश मंत्रालय के अधिकारी, प्रदेश सरकार के मंत्री, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।

दूसरा दिन (शुक्रवार) अगले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मॉरीशस के प्रधानमंत्री के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करेंगे। इसके बाद दोनों बाबतपुर एयरपोर्ट जाएंगे, जहां मॉरीशस के प्रधानमंत्री के विदा होने के बाद मुख्यमंत्री योगी भी रवाना होंगे।

वाराणसी प्रशासन की सतर्कता पीएम मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए वाराणसी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस और प्रशासन ने रूट मैप से लेकर होटल और घाटों तक सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं।

About The Author

Share the News