वाराणसी। क्राइम ब्रांच की एसओजी-2 टीम ने चितईपुर क्षेत्र स्थित एक होटल पर छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। कार्रवाई में मौके से 9 महिलाएं, 6 पुरुष और होटल का मैनेजर पकड़े गए। छापे के दौरान पुलिस को बड़ी मात्रा में कंडोम और शक्तिवर्धक दवाएं भी बरामद हुईं।
डीसीपी क्राइम सरवणन टी. को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार के नेतृत्व में यह छापा डाला गया। जांच में सामने आया कि यह धंधा बेहद चालाकी से संचालित किया जा रहा था। ग्राहकों को पहले किसी अन्य स्थान पर बुलाया जाता था और संतुष्टि के बाद ही उन्हें होटल लाकर लड़कियां उपलब्ध कराई जाती थीं।
डीसीपी क्राइम ने बताया कि होटल मालिक की भूमिका की भी जांच की जा रही है। उसकी संलिप्तता सामने आने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

More Stories
डायट सारनाथ में शिक्षकों को मिला दक्षता आधारित बहुस्तरीय शिक्षण का प्रशिक्षण
योगी सरकार का बड़ा फैसला: 15 लाख शिक्षक-कर्मियों को निजी अस्पतालों में भी मिलेगा कैशलेस इलाज
बीएचयू के रुइया छात्रावास गेट पर हिंसा, पथराव में पीजी छात्र गंभीर घायल