IPS पदोन्नत अधिकारियों से पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल की मुलाकात, साझा किए अनुभव और दी प्रेरणा

“भारत भ्रमण कार्यक्रम” के तहत वाराणसी पहुंचे राज्य पुलिस सेवा से IPS में पदोन्नत 17 अधिकारियों (जिनमें 9 महिला अधिकारी शामिल हैं) से पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने अपने कैम्प कार्यालय पर शिष्टाचार मुलाकात की।

इस दौरान पुलिस आयुक्त ने अधिकारियों को कमिश्नरेट वाराणसी की कार्यप्रणाली और संरचना के बारे में विस्तार से बताया। मुलाकात में यातायात नियंत्रण, डॉयल 112, अत्याधुनिक SOG और सर्विलांस टीम, ड्रोन एवं एंटी-ड्रोन प्रणाली, कमांड सेंटर, जल पुलिस और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर सुरक्षा जैसी व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई।

उन्होंने कहा कि वाराणसी जैसे ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के शहर में तीर्थयात्रियों व पर्यटकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। साथ ही बढ़ते साइबर अपराधों से निपटने के लिए तकनीकी दक्षता और अपराधियों से एक कदम आगे सोचने की आवश्यकता पर बल दिया।

महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों पर त्वरित कार्रवाई, भ्रष्टाचार के प्रति पूर्ण असहिष्णुता और निष्पक्ष पैरवी को पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी बताया गया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ईमानदारी, नैतिकता, कर्तव्यनिष्ठा और सत्य के मार्ग पर चलना ही एक सफल अधिकारी की पहचान है।

संवाद के अंत में सामूहिक भोजन का आयोजन हुआ, जहां टीमवर्क और सहयोग की भावना को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरी मीना समेत वाराणसी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author

Share the News