पिंडरा।
पिंडरा तहसील बार एसोसिएशन का एक माह से अधिक समय से चल रहा आंदोलन सोमवार को एसडीएम न्यायिक के स्थानांतरण के बाद खत्म हो गया। अब सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य करेंगे।
उक्त निर्णय सोमवार को लाइब्ररी भवन में अधिवक्ताओं की हुई बैठक में किया गया। बैठक में सभी वकीलों ने महामन्त्री सुधीर कुमार सिंह के प्रस्ताव पर समर्थन देते हुए कहाकि हमारी मांगे पूरी हो गई हैं इसलिए अब जनहित में हड़ताल वापस लेना न्यायोचित होगा। जिसपर सभी वकीलों ने सहमति जताई।
बताते चलें कि पिंडरा के वकील 34 दिनों तक एसडीएम न्यायिक के कार्यप्रणाली से क्षुब्ध होकर हड़ताल पर थे। डीएम के हस्तक्षेप और उनकी 10 सूत्रीय मांगों को मांगने पर वकील हड़ताल खत्म हो पाया।
बैठक के दौरान अध्यक्ष कृपाशंकर पटेल, पूर्व अध्यक्ष शिवपूजन सिंह, पंधारी यादव, रामभरत यादव, अश्वनी मिश्रा, अश्वनी सिंह, दीपक सैनी, श्याम शंकर सिंह, मनोज मिश्रा, राजेश सिंह , अनिल यादव, सतीश पांडेय समेत दर्जनों वकील रहे।

More Stories
अरे जब लगावलु लिपिस्टिक… हिले आरा डिस्ट्रिक पर झूमे श्रोता, कलाकारों ने लूटी वाहवाही
डायट सारनाथ में शिक्षकों को मिला दक्षता आधारित बहुस्तरीय शिक्षण का प्रशिक्षण
योगी सरकार का बड़ा फैसला: 15 लाख शिक्षक-कर्मियों को निजी अस्पतालों में भी मिलेगा कैशलेस इलाज