पिंडरा।
फूलपुर थाना क्षेत्र के ढोरा गांव में ग्राम सभा की जमीन को कब्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर तू तू मैं और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । जिसमें एक पक्ष द्वारा चोटिल होने का आरोप भी लगाया है। लेकिन फूलपुर थाने पर किसी भी चोटिल के न पहुचने व तहरीर भी न दिया जाना चर्चा का विषय रहा । इस बाबत इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों पक्षों में से किसी ने थाने पर आकर तहरीर नही दी है। केवल व्हाट्सएप पर सूचना मिली है। जांच के बाद ही कोई कार्रवाई होगी।

More Stories
अरे जब लगावलु लिपिस्टिक… हिले आरा डिस्ट्रिक पर झूमे श्रोता, कलाकारों ने लूटी वाहवाही
डायट सारनाथ में शिक्षकों को मिला दक्षता आधारित बहुस्तरीय शिक्षण का प्रशिक्षण
योगी सरकार का बड़ा फैसला: 15 लाख शिक्षक-कर्मियों को निजी अस्पतालों में भी मिलेगा कैशलेस इलाज