वाराणसी– नगर निगम से लाइसेंस लेने के लिए अब चक्कर नहीं काटने होंगे। स्मार्ट काशी ऐप पर आवेदन के साथ ही शुल्क जमा करने का विकल्प भी मिलेगा। नगर निगम प्रशासन ने ऐप पर यूपीआई के साथ ही आरटीजीएस का विकल्प भी दिया है। इससे भुगतान आसान होगा।
नर्सिंग होम, निजी अस्पताल, पैडल रिक्शा, ठेला, होटल, गेस्ट हाउस, शराब और बीयर की दुकानों समेत अन्य प्रतिष्ठानों को नगर निगम से लाइसेंस लेना होता है। स्मार्ट काशी ऐप पर जरूरी दस्तावेज अपलोड करने के बाद निगम के लाइसेंस विभाग के स्टाफ फॉर्म की औपचारिकताएं पूरी करेंगे। तय अवधि में ऐप पर लाइसेंस उपलब्ध होगा। ऐप से लाइसेंस डाउनलोड किया जा सकेगा। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि पहली से इसे लागू कर दिया जाएगा। शिकायत है तो संबंधित विभाग से की जा सकती है।

More Stories
डायट सारनाथ में शिक्षकों को मिला दक्षता आधारित बहुस्तरीय शिक्षण का प्रशिक्षण
योगी सरकार का बड़ा फैसला: 15 लाख शिक्षक-कर्मियों को निजी अस्पतालों में भी मिलेगा कैशलेस इलाज
बीएचयू के रुइया छात्रावास गेट पर हिंसा, पथराव में पीजी छात्र गंभीर घायल