पिंडरा।आगामी महाकुम्भ मेला के दृष्टिगत, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन एवं अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन द्वारा मिर्जामुराद के गुड़िया बार्डर पर विश्रामगृह का निरीक्षण कर तीर्थयात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करने व हाइवे पर आवागमन हेतु सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत दुर्घटना एवं जाम की स्थिति को रोकने हेतु होटल, ढाबों, और वाहन मरम्मत की दुकानों के सामने मार्ग पर अनावश्यक वाहन न खड़ा करने तथा संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग हेतु मिर्जामुराद थाना प्रभारी को उचित दिशा निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान, पुलिस अधिकारियों ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के प्रबंधनों की समीक्षा की और और संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक सुधारों के बारे में निर्देशित किए महाकुम्भ जैसे भव्य और महत्वपूर्ण आयोजन के लिए प्रशासन ने पूरी सजगता और समर्पण के साथ कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई है।

More Stories
डायट सारनाथ में शिक्षकों को मिला दक्षता आधारित बहुस्तरीय शिक्षण का प्रशिक्षण
योगी सरकार का बड़ा फैसला: 15 लाख शिक्षक-कर्मियों को निजी अस्पतालों में भी मिलेगा कैशलेस इलाज
बीएचयू के रुइया छात्रावास गेट पर हिंसा, पथराव में पीजी छात्र गंभीर घायल