पिंडरा। विकास खंड पिंडरा के बाबतपुर हथिवार मार्ग से ग्राम सभा बाबतपुर ,
चिउरापुर,गोपाल
पट्टी होते हुए रामनगर, तक जाने वाली सड़क पूरी तरह जर्जर हो गई है जिसके चलते लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं। इन गड्ढों में पानी भरने से दुर्घटना की आशंका भी बढ़ गई है। इस मार्ग पर छोटे-छोटे बच्चों सहित बी फार्मा, डी फार्मा सहित आधा दर्जन स्कूल और कॉलेज हैं सड़क की दयनीक स्थिति से ग्रामीणों में काफी नाराजगी है यह सड़क क्यों नहीं बन पा रहा है कुछ समझ में नहीं आता है जबकि यह सड़क नेशनल हाईवे से सटा हुआ है बाबतपुर,
चिउरापुर, गोपालपट्टी गांव यह विकासखंड पिंडरा में पड़ता है विधानसभा अजगरा है और संसदीय क्षेत्र चंदौली में आता है गांव के लालजी पांडे ने बताया कि इस रास्ते के बाबत कई बार शासन प्रशासन को पत्रक भी दिया है लेकिन न तो ब्लॉक ध्यान देता है और नहीं कोई जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहा है मोदी के क्रीम प्रोजेक्ट नेशनल हाईवे 56 से निकली यह मार्ग अपनी दुर्दशा की कहानी खुद कह रही है
स्कूली बच्चे प्रतिदिन गिरकर चोटिल हो जाते हैं
इस क्षेत्र के रोहित यादव उर्फ मोनू ग्रामीणों के साथ कई बार जनप्रतिनिधियों के माध्यम से इस सड़क के सुधार करने की मांग की। पर आज तक न तो सड़क सुधरी और न ही लोगों को राहत मिली। जिसके कारण इस क्षेत्र के ग्रामीणों मैं भारी आक्रोश व्याप्त है।
More Stories
वाराणसी दौरे पर CM योगी आदित्यनाथ – बाढ़ पीड़ितों की मदद, विकास परियोजनाओं की समीक्षा और अपराधियों पर सख्ती के निर्देश
6 साल की फरारी का अंत: वाराणसी पुलिस ने दबोचा 25 हज़ार का इनामी
वाराणसी से निकले खिलाड़ी बनते हैं देश का गौरव: मंत्री रविन्द्र जायसवाल