गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के देवरीडीह गांव में शुक्रवार दोपहर एक भयावह पारिवारिक घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। 25 वर्षीय सुनील चौहान, जो लंबे समय से अपने रिश्तेदारों के साथ देवरीडीह गांव में रह रहा था, ने अपनी चचेरी बहन मधु (पुत्री दुर्गविजय सिंह) की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी। इसके तुरंत बाद उसने खुद का भी गला काट लिया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को गंभीर हालत में गाजीपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया। वहां मधु को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि सुनील की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है और उसे बीएचयू वाराणसी रेफर किया गया है।
पुलिस के अनुसार, घटना के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। न ही कोई लिखित शिकायत (तहरीर) प्राप्त हुई है। प्रारंभिक जांच जारी है और पुलिस आवश्यक कानूनी कार्रवाई में जुटी है।
यह घटना न केवल एक परिवार को, बल्कि पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल गई है। रिश्तों की उलझन, मानसिक तनाव और सामाजिक संवाद की कमी ऐसे हादसों को जन्म देती है, जो समाज को भीतर तक झकझोर देते हैं।
More Stories
वाराणसी दौरे पर CM योगी आदित्यनाथ – बाढ़ पीड़ितों की मदद, विकास परियोजनाओं की समीक्षा और अपराधियों पर सख्ती के निर्देश
6 साल की फरारी का अंत: वाराणसी पुलिस ने दबोचा 25 हज़ार का इनामी
वाराणसी से निकले खिलाड़ी बनते हैं देश का गौरव: मंत्री रविन्द्र जायसवाल