उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने शुक्रवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, बड़ा लालपुर में आयोजित राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ दिलाई और उत्साहवर्धन किया।
अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि खिलाड़ी ही समाज का वह वर्ग है जो अपनी प्रतिभा से देश का झंडा अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर लहराता है। उन्होंने बताया कि पहले की सरकारों में खिलाड़ियों को सुविधाओं से वंचित रखा गया था—यहां तक कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को भी नंगे पैर खेलना पड़ा। लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खिलाड़ियों और खेलों दोनों का सम्मान लगातार बढ़ रहा है।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, डीसीएफ अध्यक्ष राकेश सिंह अलगू, एडीएम
शालू कुमार और क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विमल सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
वाराणसी दौरे पर CM योगी आदित्यनाथ – बाढ़ पीड़ितों की मदद, विकास परियोजनाओं की समीक्षा और अपराधियों पर सख्ती के निर्देश
6 साल की फरारी का अंत: वाराणसी पुलिस ने दबोचा 25 हज़ार का इनामी
गाजीपुर में रिश्तों की त्रासदी: चचेरे भाई ने बहन की हत्या कर खुद को भी किया घायल