वाराणसी। कैण्ट थाना पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए छह साल से फरार चल रहे 25 हज़ार रुपये के इनामी अपराधी धर्मेन्द्र राजभर (25) को धर दबोचा।
पुलिस टीम ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत कैण्ट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 9 के सामने चेकिंग के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया।
धर्मेन्द्र राजभर, पुत्र हरिकिशुन राजभर निवासी खजुरा, थाना सैदपुर, जनपद गाजीपुर, के खिलाफ वर्ष 2019 में मुकदमा संख्या 1179/2019 धारा 379, 411, 413, 414, 419, 420, 467 और 468 भादवि दर्ज है।
गिरफ्तारी पुलिस आयुक्त के निर्देश और वरुणा ज़ोन के अधिकारियों के पर्यवेक्षण में की गई। आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, उपनिरीक्षक जमुना प्रसाद तिवारी, महिला उपनिरीक्षक दीक्षा पाण्डेय, हेड कांस्टेबल नाहर कान्त, कांस्टेबल आशीष मिश्रा और कांस्टेबल अनुज कुमार शामिल रहे।
More Stories
वाराणसी दौरे पर CM योगी आदित्यनाथ – बाढ़ पीड़ितों की मदद, विकास परियोजनाओं की समीक्षा और अपराधियों पर सख्ती के निर्देश
गाजीपुर में रिश्तों की त्रासदी: चचेरे भाई ने बहन की हत्या कर खुद को भी किया घायल
वाराणसी से निकले खिलाड़ी बनते हैं देश का गौरव: मंत्री रविन्द्र जायसवाल