बाल बाल बचे स्कूली बच्चे ग्रामीणों ने निकाला बाहर
बड़ागांव। थानाक्षेत्र के प्रयागपुर नोनौटी बस्ती के समीप मंगलवार को सुबह चालक की लापरवाही से स्कुल वाहन सड़क किनारे धान के खेत में पलट गयी उसमें बैठे बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण पहुंचे और उन्हें मैजिक से बाहर निकाला उसमें आधा दर्जन बच्चे सवार थे जिन्हें हलकी फुल्की चोटें लगी है। सुचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस वाहन को बाहर निकाल कर विद्यालय के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार शास्वत पब्लिक स्कूल पुआरी खुर्द की एक मैजिक आज सुबह कक्षा 1 से 5 तक के आधा दर्जन विद्यार्थियों को लेकर उनके घरों से विद्यालय जा रही थी की चालक की लापरवाही के चलते गाड़ी धान के खेत में जाकर पलट गयी।वाहन में कृष्ना प्रजापति, युवराज चौहान,नैसी चौहान, रौनक और आशीष नामक विद्यार्थी बैठे थे।
More Stories
वाराणसी दौरे पर CM योगी आदित्यनाथ – बाढ़ पीड़ितों की मदद, विकास परियोजनाओं की समीक्षा और अपराधियों पर सख्ती के निर्देश
6 साल की फरारी का अंत: वाराणसी पुलिस ने दबोचा 25 हज़ार का इनामी
वाराणसी से निकले खिलाड़ी बनते हैं देश का गौरव: मंत्री रविन्द्र जायसवाल