पिंडरा।स्थानीय ब्लाक के कंपोजिट स्कूल रमईपट्टी के नवाचारी शिक्षक कमलेश कुमार पाण्डेय के लेख ‘स्वच्छता की ओर विद्यालय’ व “विद्यालय में एक दिन” तथा शैक्षिक भ्रमण पर आधारित लेख ‘हमारी चुनारगढ़ यात्रा’ के साथ पुस्तक “यात्री हुए हम” को प्राचार्य को भेंट किया। यह दोनों साझा संग्रह आईएसबीएन से आच्छादित है। शैक्षिक मुद्दों से सरोकार रखती इन पुस्तकों का संपादन प्रमोद दीक्षित ‘मलय’ एवम प्रकाशन रुद्रादित्य प्रयागराज द्वारा किया गया है। शिक्षक कमलेश ने इन दोनों पुस्तकों की एक-एक प्रति जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सारनाथ के प्राचार्य उमेश कुमार शुक्ल को पुस्तकालय हेतु भेंट की। जहां इन पुस्तकों का अध्ययन डीएलएड के प्रशिक्षु भी कर सकेंगे। इस अवसर पर बोलते हुए डायट प्राचार्य ने कहाकि इस प्रकार के नवाचारों का संकलन जहां शिक्षकों के लिए प्रेरक है,वही शोधार्थियों के लिए उपयोगी भी है। इस अवसर पर डायट मेंटर्स, डीसी ट्रेनिंग, एसआरजी व एआरपी उपस्थित रहे।

More Stories
यूजीसी संशोधन अधिनियम के विरोध में पिंडरा तहसील के अधिवक्ता सड़कों परपिंडरा महोत्सव के बहिष्कार का भी किया ऐलान
UGC की नीतियों के विरोध में माँ कालिका किसान मोर्चा अध्यक्ष अधिवक्ता उपदेश मिश्रा ‘सन्नी’ का इस्तीफा
ग्लोबल श्लोक प्रतियोगिता में वाराणसी की छात्राओं ने बढ़ाया जिले का मान