पिंडरा।पीडीए की प्रत्याशी प्रिया सरोज ने सोमवार को तहसील बार पिंडरा के वकीलों से जनसंपर्क कर समर्थन देने की अपील की।
इसके तहसील परिसर स्थित मौनी बाबा आश्रम में मछलीशहर संसदीय क्षेत्र की प्रत्याशी प्रिया सरोज ने मत्था टेकने के बाद पूर्व बार अध्यक्ष श्रीनाथ गोंड़ के नेतृत्व में वकील से व्यापक जनसंपर्क किया। इस बार अध्यक्ष उदयनाथ भारती, महामंत्री चन्दभान पटेल,पूर्व बार अध्यक्ष राजेश पटेल, मनोज शुक्ला, पंधारी यादव, विजय शर्मा, शिवपूजन सिंह, मांता पटेल, अरुण दुबे, अमर सिंह, अमरनाथ यादव, व रामभरत यादव समेत अनेक अधिवक्ता रहे।

More Stories
यूजीसी संशोधन अधिनियम के विरोध में पिंडरा तहसील के अधिवक्ता सड़कों परपिंडरा महोत्सव के बहिष्कार का भी किया ऐलान
UGC की नीतियों के विरोध में माँ कालिका किसान मोर्चा अध्यक्ष अधिवक्ता उपदेश मिश्रा ‘सन्नी’ का इस्तीफा
ग्लोबल श्लोक प्रतियोगिता में वाराणसी की छात्राओं ने बढ़ाया जिले का मान