हिंदुस्तान का एक्सरे करवा दो- राहुल गांधी

राहुल ने कहा- हिंदुस्तान को 90 लोग चलाते हैं। अखिलेश चीफ मिनिस्टर थे, लेकिन सरकार को ब्यूरोक्रेसी चलाती है। आईएएस अफसर चलाते हैं। नरेंद्र मोदी सरकार नहीं चलाते हैं। 90 लोग सरकार चलाते हैं। उनको आईएएस अफसर कहा जाता है। अब मैं आपसे सवाल पूछता हूं। इन 90 अफसरों में से डिफेंस में कितना जाएगा, छत्तीसगढ़ को कितना मिलेगा। प्रधानमंत्री, चीफ मिनिस्टर फाइनल निर्णय जरूर लेते हैं। अब मैं आपसे पूछ रहा हूं कि इन 90 में से पिछड़े कितने हैं? आपकी आबादी 50% हैं, लेकिन 90 में सिर्फ 3 आप हैं।
अगर हिंदुस्तान की सरकार 100 रुपए खर्च करती है। ओबीसी अफसर 5 रुपए, दलित अफसर एक रुपए, आदिवासी अफसर 10 पैसा। इन सबको जोड़ो। आपकी आबादी 73% है। आपके लोग 6 रुपए 10 पैसे का निर्णय लेते हैं। आपको लग रहा है कि आपके साथ अन्याय हो रहा है।
आप कहेंगे कि राहुल गांधी ने सच्चाई बताकर मूड खराब कर दी। लेकिन, कुछ सुझाव नहीं दिया। फिर उन्होंने पब्लिक से पूछा कि तुमको चोट लगी तो डॉक्टर ने क्या कहा- एक्सरे करवाओ। मैं भी यही कह रहा हूं कि हिंदुस्तान का एक्सरे करवा दो।
जातीय जनगणना हिंदुस्तान का एक्सरे है। सरकार आते ही हम जातीय जनणगना का काम शुरू कर देंगे। जातीय जनगणना से सबको पता चल जाएगा कि आप कितने हो। आपकी कितनी भागीदारी है। इससे किसी को एतराज नहीं होना चाहिए। लेकिन नरेंद्र मोदी कहते हैं बिल्कुल नहीं। भाजपा के लोग कहते हैं कि एक्सरे नहीं होगा। क्यों नहीं होगा, बिल्कुल होगा।
देश की जनता का मालूम होना चाहिए कि उनकी कितनी भागदारी है।

About The Author

Share the News