चंदौली में होली खेलते लोगों को कार ने रौंदा

2 की मौके पर मौत, गंभीर हालत में 2 को अस्पताल भेजा गया, चौरहट के पास हुआ हादसा
~~
चंदौली के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत चौरहट में होली के दिन सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो घायल हैं। रामनगर से पड़ाव की तरफ जा रही तेज रफ्तार जाइलो कार अचानक अनियंत्रित होकर बखरा में सड़क किनारे होली खेल रहे लोगों को रौंदते हुए पलट गई। इस घटना में घायल लोगों में दो की मौत की पुलिस ने पुष्टि की है।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग के साथ घटनास्थल पर जाम लगा दिया। जाम और एक्सीडेंट की सूचना पर कुछ ही देर में सीओ अनिरुद्ध सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने स्थानीय लोगों से बात की। इस दौरान मृतक के घरवालों से बात कर मुआवजे के लिए एसडीएम से बातकर आश्वासन दिया। जिसके बाद परिजनों ने जाम को समाप्त किया।
सीओ पीडीडीयू नगर अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि तेज रफ्तार जाइलो कार जो रामनगर से पड़ाव की तरफ जा रही थी। अनियंत्रित होकर सड़क किनारे होली खेल रहे लोगों को टक्कर मारते हुए पलट गई। एक मकान में जा घुसी। इस घटना में चार लोग घायल हो गए। जिन्हें फौरन रामनगर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां दो को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। वहीं दो लोगों का इलाज चल रहा है।

About The Author

Share the News