पिंडरा।फूलपुर थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध नकटी स्थित नकटेश्वरी धाम में बीती रात चोरों ने मन्दिर में घुसकर गर्भगृह से सोने चांदी के आभूषण समेत लाखों रुपए के दान पात्र से धनराशि चुरा ले गए।
बताते हैं कि सुबह जब मन्दिर के पुजारी पूजा पाठ करने पहुचे तो माता रानी के मुकुट समेत अन्य चांदी व सोने के आभूषण गायब मिले। उसके बाद दान पात्र देखा तो उसमें से एक वर्ष से अधिक समय से दो पात्रो में रखे रुपये भी ताला तोड़कर चुरा लिए गए थे। उक्त घटना सीसीटीवी कैमरे में दो लोग मंदिर के गर्भ गृह में आवा जाही कर रहे थे उनकी यह हरकत सीसी कैमरे में कैद हो गई। घटना के बाद मन्दिर प्रबंध समिति से जुड़े लोगों ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और इंस्पेक्टर संजय मिश्रा फोरेंसिक टीम के साथ पहुँचे और जांच पड़ताल की।
पुलिस के मुताबिक प्रतिदिन बन्द होने वाला गेट के ताले खुले रहने के साथ मुख्य दरवाजे पर लगे कैमरे का खराब होना, संदेह की स्थिति पैदा करती है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। वही मन्दिर व विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष जयवर्धन दुबे ने तहरीर में 3 लाख रुपए से अधिक धनराशि पर चोरों ने हाथ साफ करने का आरोप लगाया। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

More Stories
यूजीसी संशोधन अधिनियम के विरोध में पिंडरा तहसील के अधिवक्ता सड़कों परपिंडरा महोत्सव के बहिष्कार का भी किया ऐलान
UGC की नीतियों के विरोध में माँ कालिका किसान मोर्चा अध्यक्ष अधिवक्ता उपदेश मिश्रा ‘सन्नी’ का इस्तीफा
ग्लोबल श्लोक प्रतियोगिता में वाराणसी की छात्राओं ने बढ़ाया जिले का मान