वाराणसी के सिंधोरा थाना क्षेत्र में मिट्टी खनन माफिया के द्वारा मिट्टी खनन का कार्य खुलेआम चल रहा है जिससे आम जनमानस है परेशान दिन हो या रात जेसीबी मालिक खनन का कार्य कर रहे हैं और जेसीबी मालिक का कहना है की कोई भी नहीं रुकवा सकता क्योंकि हम पैसे देकर करवाते हैं खनन का कार्य पुलिस प्रशासन मार्गदर्शन बनकर देख रही है आम जनमानस जाए तो जाए कहां थाने की मिली भगत से हो रहा है खनन का कार्य जोरों पर है
More Stories
बड़ागांव थाना क्षेत्र में हरहुवा चौकी बना अंधेर नगरी
यूपीपीएससी परीक्षा को लेकर वाराणसी पुलिस सतर्क — एडीसीपी शिवहरी मीणा ने किया निरीक्षण, 49 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था
वाराणसी में सीडीओ का बड़ा एक्शन! — लापरवाही पर सीडीपीओ व तीन बीडीओ का वेतन रोका, विभागीय जांच के आदेश