पिंडरा।पिंडरा (कथौली) स्थित आईटीआई कॉलेज के प्रबन्धक व प्रधानाचार्य उस समय सकेते में आ गए जब उन्हें मेल पर एक मार्कशीट उनकी ही संस्था को बेरीफिकेशन के लिए आया। जालसाज की जालसाजी देख लोग सन्न दिखे।
प्रधानाचार्य राधेश्याम ने बताया कि कॉलेज के मेल को देखा तो एक सर्टिफिकेट का वेरिफिकेशन किसी कम्पनी के द्वारा भेजा गया । जिसमे। एक तरफ मेरा फ़ोटो व नाम तो दूसरे तरफ प्रबन्धक का नाम लिखा था। जबकि अब संस्था द्वारा कोई सर्टिफिकेट नही जारी होता है। वह भारत सरकार की वेबसाइट पर लोड सर्टिफिकेट जारी होता है ।प्रधानाचार्य ने इसे जालसाजों की करतूत बताया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे।
उनका कहना था कि किसी जालसाज द्वारा धन ऐंठने के लिए फर्जी मार्कशीट बनाया होगा।

More Stories
यूजीसी संशोधन अधिनियम के विरोध में पिंडरा तहसील के अधिवक्ता सड़कों परपिंडरा महोत्सव के बहिष्कार का भी किया ऐलान
UGC की नीतियों के विरोध में माँ कालिका किसान मोर्चा अध्यक्ष अधिवक्ता उपदेश मिश्रा ‘सन्नी’ का इस्तीफा
ग्लोबल श्लोक प्रतियोगिता में वाराणसी की छात्राओं ने बढ़ाया जिले का मान