पिंडरा।काशी द्वार के विरोध में गुरुवार को किसानों ने प्रभावित गांव के किसानों के साथ जनजागरण यात्रा निकाली और अधिग्रहण के विरोध में किसानों को एकजुट किया।
किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के बैनर तले बहुतरा के ग्राम प्रधान अनिल पटेल के नेतृत्व में निकली जनजागरण यात्रा जददुपुर, चकिन्दर, बसनी होते हुए पुरारघुनाथपुर में जाकर समाप्त हुई। इस दौरान किसान सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए चल रहे थे। किसानों का कहना था कि हम अपनी उपजाऊ भूमि नही देंगे। सरकार आवास विकास परिषद द्वारा प्रस्तावित अवासीय काशी द्वार योजना निरस्त करें। बताते चले कि पिंडरा क्षेत्र के 10 गांवों को मिलाकर काशी द्वार योजना के तहत एक हजार एकड़ के लगभग जमीन अधिग्रहित की जानी है। जिसके तहत किसानों को नोटिस भी जारी हो चुकी है।
इस दौरान समिति के अध्यक्ष फतेहनारायन सिंह, आशीष पटेल, प्रेम नट, संतोष पटेल,ऋषिनारायन पटेल, वीरेंद्र पटेल, बृजेश पटेल, सुरेंद्र, जगदीश, हरिलाल, मायाशंकर, गुड्डू पटेल समेत अनेक किसान रहे।

More Stories
डायट सारनाथ में शिक्षकों को मिला दक्षता आधारित बहुस्तरीय शिक्षण का प्रशिक्षण
योगी सरकार का बड़ा फैसला: 15 लाख शिक्षक-कर्मियों को निजी अस्पतालों में भी मिलेगा कैशलेस इलाज
बीएचयू के रुइया छात्रावास गेट पर हिंसा, पथराव में पीजी छात्र गंभीर घायल