पिंडरा।
महाराजा सुहेलदेव राजभर की जयंती इस बार 14 फरवरी को खालिसपुर स्थित सुहेलदेव राजभर पंचायत भवन पर होगी। उक्त निर्णय रविवार को जयंती समारोह समिति की हुई बैठक में लिया गया। जिसमे 14 फरवरी को सुबह 8 बजे से सायँ 5 बजे तक चलने वाले कार्यक्रम के बाबत विस्तृत रूप रेखा तैयार करने के साथ चर्चा हुई। इस दौरान राजकुमार राजभर, रामकमल प्रजापति, अनिल शर्मा, वंशनारायण यादव, गोविंद राजभर गुड्डू, दिनेश , अवधेश व अजित समेत कई लोग उपस्थित रहे।

More Stories
डायट सारनाथ में शिक्षकों को मिला दक्षता आधारित बहुस्तरीय शिक्षण का प्रशिक्षण
योगी सरकार का बड़ा फैसला: 15 लाख शिक्षक-कर्मियों को निजी अस्पतालों में भी मिलेगा कैशलेस इलाज
बीएचयू के रुइया छात्रावास गेट पर हिंसा, पथराव में पीजी छात्र गंभीर घायल