पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर, बढ़ाई गई सतर्कता-अराजक तत्वों पर पैनी नजर~~~
वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास तहखाने में वादी को पूजा का अधिकार मिलने के बाद काशी हाईअलर्ट पर है। काशी विश्वनाथ धाम, कालभैरव समेत प्रमुख धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पूजा का अधिकार मिलने के बाद मुस्लिम पक्ष की प्रतिक्रिया ने पुलिस की सतर्कता को बढ़ा दिया है। पुलिस कमिश्नर ने गुरुवार दोपहर ज्ञानवापी सभागार में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को लेकर कड़े निर्देश जारी किए गए हैं।
वहीं, पूजा की अनुमति मिलने के बाद तहखाना में रात में पूजा हुई। इसके बाद सुबह से ही श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन करने वाले पहुंचने लगे। शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। दाल मंडी, नई सड़क दोनों जगह के दुकान सुबह से ही बन्द है।

More Stories
डायट सारनाथ में शिक्षकों को मिला दक्षता आधारित बहुस्तरीय शिक्षण का प्रशिक्षण
योगी सरकार का बड़ा फैसला: 15 लाख शिक्षक-कर्मियों को निजी अस्पतालों में भी मिलेगा कैशलेस इलाज
बीएचयू के रुइया छात्रावास गेट पर हिंसा, पथराव में पीजी छात्र गंभीर घायल