पिंडरा।
प्रदेश सरकार के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग से सम्बद्ध परिषदीय विद्यालयों में डायट प्रशिक्षुओं द्वारा बुधवार को निपुण टेस्ट (आकलन) छात्र छात्राओं का किया गया।
पिंडरा ब्लॉक के 149 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक व कम्पोजिट स्कूलों में से प्रथम दिन 56 विद्यालयों में निपुण टेस्ट डायट के प्रशिक्षुओं द्वारा किया गया। दो सत्रों में चले निपुण टेस्ट के दौरान सर्वर के चलते परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह साढ़े 8 बजे से चले टेस्ट पहले सत्र में 12 बजे तक चला। फिर उन्ही प्रशिक्षुओं द्वारा दूसरे स्कूल में टेस्ट लिया गया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि पहले दिन 56 विद्यालय में डायट के प्रशिक्षुओं द्वारा किया गया। दूसरे दिन शेष विद्यालयों में निपुण आकलन होगा।

More Stories
यूजीसी संशोधन अधिनियम के विरोध में पिंडरा तहसील के अधिवक्ता सड़कों परपिंडरा महोत्सव के बहिष्कार का भी किया ऐलान
UGC की नीतियों के विरोध में माँ कालिका किसान मोर्चा अध्यक्ष अधिवक्ता उपदेश मिश्रा ‘सन्नी’ का इस्तीफा
ग्लोबल श्लोक प्रतियोगिता में वाराणसी की छात्राओं ने बढ़ाया जिले का मान