एनीमिक किशोरियों को संस्था ने लिया गोद

पिंडरा।
कुटुंब संस्था बाबतपुर के द्वारा आज दिन के तीन बजे से शुरू कार्यक्रम में एनीमिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण पहल की गई, जिसमें 35 एनीमिक किशोरियों को अगले 3 माह के लिए गोद लिया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरियों में एनीमिया की रोकथाम, उपचार एवं पोषण स्तर में सुधार करना है।
कार्यक्रम के दौरान किशोरियों की स्वास्थ्य जाँच, पोषण परामर्श तथा आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया, जिससे उनके स्वास्थ्य में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सके।
यह एनीमिया उन्मूलन कार्यक्रम भेल के सीएसआर सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। आयोजकों ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य आधारित कार्यक्रमों को निरंतर जारी रखा जाएगा, ताकि समाज में किशोरियों का स्वास्थ्य सुदृढ़ हो सके।

About The Author

Share the News