पिंडरा।
कुटुंब संस्था बाबतपुर के द्वारा आज दिन के तीन बजे से शुरू कार्यक्रम में एनीमिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण पहल की गई, जिसमें 35 एनीमिक किशोरियों को अगले 3 माह के लिए गोद लिया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरियों में एनीमिया की रोकथाम, उपचार एवं पोषण स्तर में सुधार करना है।
कार्यक्रम के दौरान किशोरियों की स्वास्थ्य जाँच, पोषण परामर्श तथा आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया, जिससे उनके स्वास्थ्य में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सके।
यह एनीमिया उन्मूलन कार्यक्रम भेल के सीएसआर सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। आयोजकों ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य आधारित कार्यक्रमों को निरंतर जारी रखा जाएगा, ताकि समाज में किशोरियों का स्वास्थ्य सुदृढ़ हो सके।

More Stories
यूजीसी संशोधन अधिनियम के विरोध में पिंडरा तहसील के अधिवक्ता सड़कों परपिंडरा महोत्सव के बहिष्कार का भी किया ऐलान
UGC की नीतियों के विरोध में माँ कालिका किसान मोर्चा अध्यक्ष अधिवक्ता उपदेश मिश्रा ‘सन्नी’ का इस्तीफा
ग्लोबल श्लोक प्रतियोगिता में वाराणसी की छात्राओं ने बढ़ाया जिले का मान