सेक्टर-5 के शिविर में लगी आग, दमकल विभाग ने समय रहते पाया काबू
प्रयागराज। के सेक्टर-5 में काली सड़क मार्ग पर बने एक शिविर में अचानक आग लग गई। आग की लपटें उठते ही आसपास मौजूद श्रद्धालुओं और शिविरवासियों में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रशासन को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आग बुझाने का अभियान शुरू किया। दमकल कर्मियों की मुस्तैदी और सतर्कता से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।
घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, हालांकि आग की चपेट में आने से शिविर को आंशिक नुकसान पहुंचा है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
प्रशासन की तत्परता और दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया, जिससे मेला क्षेत्र में राहत की सांस ली गई।
— रॉयल शाइन टाइम्स

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य