घूरपुर लूटकांड में था वांछित, कई जिलों में दर्ज हैं संगीन मुकदमे
प्रयागराज।
को एक बड़ी सफलता मिली है। कमिश्नरेट के थाना क्षेत्र में दर्ज लूट के मामले में वांछित ₹50,000 के इनामी अपराधी रफीक को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रफीक पुत्र निसार उर्फ नेवाज, निवासी चिरचिटा, थाना सलेमपुर, जनपद बुलन्दशहर के रूप में हुई है। गिरफ्तारी बुधवार सुबह 10:55 बजे, पुराना परेड ग्राउंड मंच के पास, ग्राम चौखटा, थाना घूरपुर क्षेत्र से की गई।
कैसे हुई गिरफ्तारी
एसटीएफ को लंबे समय से फरार और इनामी अपराधियों के सक्रिय होने की सूचनाएं मिल रही थीं। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक राकेश के निकट पर्यवेक्षण में एसटीएफ फील्ड यूनिट आगरा को अभिसूचना संकलन के निर्देश दिए गए। पुख्ता सूचना के आधार पर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रफीक को मौके से दबोच लिया।
पूछताछ में हुए बड़े खुलासे
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वर्ष 2020 में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर थाना घूरपुर क्षेत्र के ग्राम जसरा में एक व्यक्ति के घर मारपीट कर लूटपाट की थी।
गिरोह की कार्यप्रणाली इस प्रकार थी—
- ग्रामीण इलाकों को निशाना बनाना
- स्थान बदल-बदल कर वारदात करना
- दिन में रेकी कर लूट, चोरी व गृहभेदन को अंजाम देना
अभियुक्त ने , , और में भी कई घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह हाल के दिनों में अलीगढ़ के पिलखना क्षेत्र स्थित अपनी ससुराल में छिपकर रह रहा था।
अग्रिम विधिक कार्रवाई
गिरफ्तार अभियुक्त रफीक को थाना घूरपुर, कमिश्नरेट प्रयागराज में दर्ज मु०अ०सं० 101/2020, धारा 397 भादवि के तहत दाखिल किया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
यह गिरफ्तारी इनामी और घुमंतू अपराधियों के खिलाफ एसटीएफ की एक बड़ी और निर्णायक कार्रवाई मानी जा रही है।
— रॉयल शाइन टाइम्स

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य