किसान न्याय मोर्चा के प्रदेश संयोजक महेंद्र यादव ने किसानों के साथ की बैठक

पिंडरा।
एयरपोर्ट विस्तार में अधिग्रहित की जा रही जमीन को लेकर पिंडरा क्षेत्र के करमी गांव सभा में किसानों की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में करमी, मंगारी, बैकुंठपुर, पुरा रघुनाथपुर, बसनी और खरका गांवों के सैकड़ों किसान करमी बाजार में एकत्रित हुए।

बैठक को संबोधित करते हुए के प्रदेश संयोजक ने कहा कि सरकार कानून के तहत भूमि अधिग्रहण को आवश्यक समझती है, लेकिन किसानों को उनका उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किसान धारा 64 के तहत आपत्ति दाखिल कर सकते हैं और किसी भी स्थिति में उनकी जमीन जबरन नहीं ली जा सकती।

महेंद्र यादव ने कहा कि यदि किसान चाहें तो नियमों के अनुसार तय मुआवजे से 75 प्रतिशत तक बढ़ोतरी संभव है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे सरकार के किसी भी प्रकार के दबाव या बहकावे में न आएं और संगठित रहकर अपने अधिकारों की रक्षा करें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसान न्याय मोर्चा हर परिस्थिति में किसानों के साथ खड़ा है और 24 घंटे मदद के लिए तैयार है। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि किसानों को अनावश्यक रूप से धमकाया जा रहा है, इससे डरने की आवश्यकता नहीं है।

बैठक के दौरान कई किसानों ने अपनी-अपनी समस्याएं प्रदेश संयोजक के समक्ष रखीं। इस अवसर पर किसान नेता रामजी सिंह, जवाहरलाल दुबे, हेमराज सिंह, विनय पटेल, गोपाल मिश्रा, संतोष पटेल, सुरेश राव, बचाऊ लाल, मुनरिका, सुरेश पाठक, दुर्गा नारायण, शिव शंकर सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

— रॉयल शाइन टाइम्स प

About The Author

Share the News