पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन

जरूरतमंदों में खिचड़ी, राशन व पतंग का वितरण

क्षेत्र के झंझौर गांव में सामाजिक सेवा की सराहनीय पहल करते हुए रुपेश सिंह चितौरा द्वारा जरूरतमंद छोटे बच्चों और बुजुर्गों के बीच खिचड़ी पर खाने का सामान, राशन तथा बच्चों को पतंग आदि वितरित किए गए।

इस सेवा कार्यक्रम में दीपक सिंह , मोहित सिंह (नारायणपुर), डब्बू मिश्रा, अभिषेक सिंह (भाऊपुर), उत्कर्ष सिंह, हर्ष मिश्रा और अंकित उपाध्याय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजन के दौरान गांव में उत्साह और सौहार्द का माहौल देखने को मिला।

स्थानीय ग्रामीणों ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सहयोग, संवेदना और एकजुटता की भावना मजबूत होती है।

About The Author

Share the News