पिंडरा विकास खंड के ग्राम बसांव में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर मां भगवती मंदिर के प्रांगण में स्व. राजबहादुर सिंह स्मृति खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, कबड्डी, दौड़ एवं सामान्य ज्ञान जैसी स्पर्धाएं आयोजित की गईं।
यह परंपरागत प्रतियोगिता 14 जनवरी 1963 से विजयशंकर सिंह के नेतृत्व में प्रारंभ हुई थी, जिसे इस वर्ष भी मां भगवती क्लब के तत्वावधान में समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार रामजीत यादव (पप्पू) तथा भाजपा के युवा नेता एडवोकेट विनीत सिंह द्वारा स्व. राजबहादुर सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं खेल मैदान में फीता काटकर किया गया। उद्घाटन अवसर पर वक्ताओं ने खिलाड़ियों से खेल को खेल भावना से खेलने का आह्वान करते हुए कहा कि खेल के माध्यम से व्यक्ति न केवल अपना, बल्कि गांव, जिला, प्रदेश और देश का नाम भी रोशन करता है।
मुख्य अतिथि के रूप में पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह एवं शांतनु राय उपस्थित रहे। विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने कहा कि खेल से व्यक्ति शारीरिक रूप से स्वस्थ रहता है और मानसिक विकास भी होता है, इसलिए जीवन में खेलों का विशेष महत्व है। वहीं शांतनु राय एवं एडवोकेट विनीत सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर भाजपा नेता एडवोकेट विनीत सिंह, दिनेश सिंह, विजय शंकर दूबे, एडवोकेट सुधीर पाल, अंकित पांडे, काशी नटनियां दाई व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज, कृष्ण बहादुर सिंह, श्यामनरायन यादव, राजेन्द्र दूबे, डॉ. उमेश सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
— रॉयल शाइन टाइम्स

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य