प्रितराज माथुर अध्यक्ष निर्वाचित, देवेंद्र मिश्रा बने कनिष्ठ उपाध्यक्ष

पिंडरा।
तहसील बार एसोसिएशन पिंडरा के वार्षिक चुनाव की मतगणना मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। अध्यक्ष पद पर प्रितराज माथुर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कमलकांत राय को 125 मतों से पराजित कर जीत दर्ज की। वहीं कनिष्ठ उपाध्यक्ष (10 वर्ष से अधिक) पद पर देवेंद्र कुमार मिश्रा विजयी घोषित किए गए।

सोमवार को हुए मतदान के बाद मंगलवार सुबह 11 बजे से मतगणना प्रारंभ हुई, जो कुल 11 राउंड में पूरी हुई। अध्यक्ष पद के लिए प्रितराज माथुर को 336 मत प्राप्त हुए, जबकि कमलकांत राय को 211 मत मिले। तीसरे प्रत्याशी संतोष कुमार सिंह को मात्र 3 मत प्राप्त हुए।

कनिष्ठ उपाध्यक्ष (10 वर्ष से अधिक) पद पर देवेंद्र कुमार मिश्रा को 342 मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी प्रमोद कुमार को 205 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार देवेंद्र मिश्रा ने 137 मतों से जीत हासिल की।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी बच्चालाल यादव ने बताया कि कुल 583 मतों के सापेक्ष 550 मत पड़े, जिनमें से कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए 3 मत अवैध घोषित किए गए। मतगणना के दौरान तहसील परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।

चुनाव एल्डर्स कमेटी के बच्चालाल यादव द्वारा परिणाम घोषित किए गए तथा सभी विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। जीत के बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने समर्थकों के साथ जुलूस निकालकर तहसील परिसर का भ्रमण किया और मौनी बाबा आश्रम पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर पूर्व बार अध्यक्ष कमला प्रसाद मिश्रा, अशोक पांडेय, सुभाष दूबे, श्रीनाथ गोंड़, राजेश पटेल, मनोज शुक्ला, जेपी दूबे, राजेश श्रीवास्तव, संतोष सिंह अनुपम, श्यामसुंदर पटेल, अजय श्रीवास्तव, तेज बहादुर, सतीश पांडेय, बिंदु सोनकर सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।


निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारी

वरिष्ठ उपाध्यक्ष: रवि शंकर यादव

कनिष्ठ उपाध्यक्ष (10 वर्ष से कम): अखिलेश कुमार सिंह

महामंत्री: रणधीर कुमार सिंह

कोषाध्यक्ष: सुनील कुमार वर्मा

सहायक सचिव (प्रशासन): विवेक कुमार पाल

पुस्तकालय सचिव: अरुण कुमार यादव

ऑडिटर: सुधीर कुमार राय

प्रबंध समिति सदस्य (10 वर्ष से अधिक):
अशोक कुमार, उदल राम, सर्वेश कुमार पांडेय, श्रीप्रकाश मिश्रा, सियाराम यादव, योगेंद्र नाथ चौरसिया

प्रबंध समिति सदस्य (5 से 10 वर्ष):
अनंत कुमार मिश्रा, अवनीश पांडेय, जय सिंह यादव, शीला वर्मा, उमेश सिंह

About The Author

Share the News