स्वामी विवेकानंद जयंती पर ‘रीयल हीरोज’ महोत्सव, युवाओं को अध्यात्म–विज्ञान से जोड़ने का आह्वान

वाराणसी। परमानंदपुर में की युवा परिवार सेवा समिति द्वारा जी की जयंती के अवसर पर ‘रीयल हीरोज—सच्ची युवा शक्ति और वीरता’ महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में के प्रोफेसर ज्ञानेश्वर चौबे एवं स्वामी हरि प्रकाशानंद जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रोफेसर ज्ञानेश्वर चौबे ने कहा कि हर विज्ञान का मार्ग अध्यात्म से होकर गुजरता है। आज विश्व में हो रहे अनेक शोध आध्यात्मिक ग्रंथों और भारतीय ज्ञान परंपरा की देन हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति के मस्तिष्क में 86 अरब न्यूरॉन्स होते हैं, जिनकी अपार संभावनाओं को जाग्रत करने की आवश्यकता है। उन्होंने विश्वास जताया कि भारत पुनः विश्व गुरु बनने की दिशा में अग्रसर है। स्वामी विवेकानंद के विचारों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया युवा भारत की ओर आशा से देख रही है। युवाओं को अध्यात्म और विज्ञान—दोनों को जोड़कर आगे बढ़ना चाहिए, ताकि भटकाव से दूर रहकर सशक्त ज्ञान अर्जित किया जा सके।

वहीं स्वामी हरि प्रकाशानंद जी ने कहा कि आध्यात्म ऐसा ज्ञान है, जो भीतर छिपे अंधकार को भी दूर कर देता है। सद्गुरु के बताए मार्ग पर चलकर ही भारत को विश्व गुरु बनाया जा सकता है। यह तभी संभव है, जब युवा संगठित होकर राष्ट्र निर्माण में अपना सर्वस्व समर्पित करें।

कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा परिवार सेवा समिति के वाराणसी ज़ोन अध्यक्ष सृजन चतुर्वेदी ‘शिवम्’ की पूरी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन शिवम् दूबे एवं दुष्यंत तिवारी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन संतोष कन्नौजिया ‘सोनू’ ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर राकेश वर्धन, अजय यादव, सत्येंद्र प्रकाश उपाध्याय, शारदा चतुर्वेदी, प्रवीण चौबे, आर.बी. प्रसाद, शुभम सिंह, विनोद सिंह, राजेंद्र सिंह, अभिषेक, नरेंद्र प्रसाद, अरविंद कुमार सिंह, श्याम बिहारी राय, जयेन्द्र कुमार, अखिलेश सिंह सहित सैकड़ों महिला–पुरुष उपस्थित रहे।

— रॉयल शाइन टाइम्स

About The Author

Share the News