वाराणसी।
काशी के ऐतिहासिक दालमंडी क्षेत्र में विकास और यातायात सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत ध्वस्तीकरण अभियान शुरू कर दिया गया है। सोमवार सुबह से मलबा हटाने का कार्य लगातार जारी है। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचने के लिए पूरी गली में बैरिकेडिंग की गई है तथा सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र 200 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यह कार्रवाई पूरी तरह नियमानुसार, शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से की जा रही है। जिन भवन स्वामियों को मुआवजा प्रदान किया जा चुका है, उन्हीं परिसरों पर पहले चरण में ध्वस्तीकरण कराया जा रहा है। इसके उपरांत कपड़ा मार्केट की दिशा में नई और चौड़ी सड़क के निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में यातायात व्यवस्था के साथ-साथ व्यापारिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी।
अब तक दालमंडी क्षेत्र के 8 भवनों का ध्वस्तीकरण किया जा चुका है, जबकि शेष चिन्हित दुकानों और मकानों पर कार्य प्रगति पर है। नगर निगम द्वारा कुल 187 भवनों को इस परियोजना के लिए चिह्नित किया गया है, जिनके लिए लगभग 191 करोड़ रुपये का मुआवजा निर्धारित किया गया है। कई भवन स्वामियों ने मुआवजा प्राप्त कर स्वेच्छा से लिखित सहमति भी प्रदान की है।
प्रशासन का कहना है कि यह परियोजना वाराणसी के समग्र विकास, सुगम यातायात, श्रद्धालुओं और व्यापारियों की सुविधा को ध्यान में रखकर संचालित की जा रही है। ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान रखने वाला दालमंडी क्षेत्र अब आधुनिक काशी के स्वरूप में अधिक सुव्यवस्थित और सुगम रूप में उभरकर सामने आएगा।
पूरे अभियान पर प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम लगातार निगरानी बनाए हुए है, ताकि कार्य शांतिपूर्ण, सुरक्षित और समयबद्ध तरीके से संपन्न हो सके।
— रॉयल शाइन टाइम्स

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य