संभ्रांत लोगों के साथ इंस्पेक्टर ने की विचार विमर्श

पिंडरा।फूलपुर थाना के नए इंस्पेक्टर अतुल सिंह के द्वारा ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य,व्यापार मंडल, व पूर्व प्रधान समाज सेवक के साथ एक बैठक थाना परिसर फूलपुर में रखा गया इस बैठक का मेन उद्देश्य हर गाँव व हर बाजार में हो रहे अपराधो को कैसे रोका जाय इस पर गहन चर्चा हुई व सभी ने अपने अपने सुझाव रखें
इसके बाद ग्राम सुरक्षा समिति का गठन तथा अपराध रोकने में पुलिस का सहयोग करने हेतु कहा गया,साथ ही पुलिस द्वारा और बेहतर कार्य कैसे किया जा सकता है। इस पर विस्तृत चर्चा की गई तथा लोगों से सुझाव मांगा गया।
वहीं इंस्पेक्टर अतुल सिंह को व्यापार मंडल मंगारी अध्यक्ष पप्पू सिंह व बीडीसी मंगारी श्याम मोहन बाबू के द्वारा स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र भेंट की गई। इस मौके पर संजय जायसवाल कुआर बाजार मंगारी अध्यक्ष पप्पू सिंह,श्याम सुंदर सेठ ,धर्मेंद्र कोका, जिला पंचायत सदस्य गौतम सिंह,
पिंडरा प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण कुमार गुप्ता रामू , प्रधान मनीष पांडेय, समाजसेवी पंकज पांडेय, ढोरा प्रधान साहब शुक्ला, बेलवा प्रधान अनिल पटेल, निमाइच प्रधान मंशाराम कन्नौजिया, आदि। लोग बैठक में मौजूद रहे। अंत में प्रधानों के द्वारा भी फूलपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

About The Author

Share the News