।
फूलपुर थाना क्षेत्र के सगुनहा गांव के पास सीमांकन के बाद बनी चहारदीवारी को दबंगों द्वारा कब्जे की नीयत से क्षतिग्रस्त किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई तहरीर में भाजपा से जिला पंचायत सदस्य एवं रसूलपुर निवासी गौतम सिंह ने आरोप लगाया कि उन्होंने सगुनहा में पत्नी ज्योति सिंह के नाम भूमि क्रय कर पैमाइश के बाद चहारदीवारी का निर्माण कराया था। रविवार सुबह करीब 11 बजे भानपुर निवासी रमाशंकर प्रसाद सिंह व अशोक सिंह पटेल अपने 20–30 साथियों के साथ चार पहिया वाहनों से मौके पर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए चहारदीवारी के भीतर देखरेख कर रहे मनीष पांडेय सहित अन्य लोगों को भगा दिया। इसके बाद आरोपितों ने पूरी चहारदीवारी को तोड़ दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद दोनों आरोपितों के साथ 7 ज्ञात व 30 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 191(2), 352, 351(3) व 324(4) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
उधर, आरोपित रमाशंकर प्रसाद सिंह का कहना है कि न्यायालय के स्थगन आदेश के बावजूद चहारदीवारी का निर्माण कराया गया था।
— रॉयल शाइन टाइम्स

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य