पिंडरा।नट समुदाय संघर्ष समिति व
एशियन ब्रिज इंडिया के सहयोग से गरीब, बेसहारा, असहाय, पुरुष एवं महिलाओं में कंबल वितरण किया गया सोमवार देर शाम तक चले इस कार्यक्रम में
कड़ाके की ठंड को देखते हुए डीएनटी, विमुक्त जाति, घुमंतु, अर्ध-घुमंतु, मुसहर एवं नट समुदाय के जरूरतमंद एवं वंचित 150 लोगों को कंबल वितरित किए गए,कंबल वितरण कार्यक्रम में एशियन ब्रिज इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मूसा आज़मी तथा नट समुदाय संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रेम कुमार नट ने स्वयं उपस्थित रहकर लाभार्थियों को कंबल वितरित किए एवं समुदाय के लोगों से संवाद कर उनकी समस्याओं और जरूरतों को समझा।
इस अवसर पर नट समुदाय संघर्ष समिति के सौरभ, राहुल, करण मुसहर, मीना देवी, नेहा, रिया, ज्योति एवं नंदिनी सहित अन्य सहयोगी उपस्थित रहे, जिनके सामूहिक प्रयासों से कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
और उपरोक्त समुदायों की गरिमा, सुरक्षा और सामाजिक समावेशन को भी सुदृढ़ करते हुए
नट समुदाय संघर्ष समिति एवं एशियन ब्रिज इंडिया ने भविष्य में भी वंचित समुदायों के अधिकारों, कल्याण एवं सामाजिक न्याय के लिए निरंतर कार्य करते रहने की बात कही इस मौके पर
मुसहर एवं नट समुदाय की महिलाओं में
प्रेमा देवी, गिरजा देवी, रीता देवी, लक्ष्मीना देवी, लालमणि, मीरा देवी, परमिला देवी, चमेली देवी, ऊषा देवी, कौशल्या देवी आदि महिलाएं मौजूद रही।

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य