गहमागहमी के बीच तहसील पिंडरा बार चुनाव में पड़े 90 फीसदी वोट

पिंडरा। तहसील बार एसोसिएशन पिंडरा के वार्षिक चुनाव के तहत सोमवार को मतदान संपन्न हुआ। देर शाम तक चले मतदान में 90 फीसदी से अधिक अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पूरे दिन तहसील परिसर में गहमागहमी का माहौल रहा, वहीं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा।

पूर्व निर्धारित समय से करीब एक घंटे की देरी से सुबह 11 बजे मतदान शुरू हुआ। देरी को लेकर प्रत्याशियों के बीच आरोप–प्रत्यारोप भी देखने को मिले। मतदान सायंकाल पौने छह बजे तक चला। निर्धारित समय से अधिक देर तक मतदान जारी रहने पर कुछ प्रत्याशियों ने आपत्ति जताई, हालांकि मान-मनौव्वल के बाद स्थिति शांत हो गई।

मतदान प्रारंभ होने से पहले ग्राम न्यायालय के जज सत्यम सिंघल, एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार तथा इंस्पेक्टर अतुल सिंह ने मतदान स्थल का निरीक्षण किया। चुनाव के दौरान 583 पंजीकृत मतदाताओं में से 530 अधिवक्ताओं ने मतदान किया। मुख्य चुनाव अधिकारी बच्चे लाल यादव ने बताया कि तकनीकी कारणों से मतदान देर से शुरू होने के कारण अतिरिक्त समय दिया गया।

तहसील बार के इस वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष और कनिष्ठ उपाध्यक्ष (10 वर्ष से ऊपर) पद के लिए सीधा मुकाबला रहा, जबकि अन्य पदों पर निर्विरोध निर्वाचन पहले ही तय हो चुका था। अध्यक्ष पद पर प्रीतराज माथुर, कमलकांत राय और संतोष कुमार सिंह के बीच त्रिकोणीय मुकाबला रहा। वहीं कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर देवेंद्र कुमार मिश्रा और प्रमोद कुमार के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। मतदान के दौरान प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ मतदाताओं को रिझाते नजर आए।

मतगणना 13 जनवरी को सुबह 11 बजे से तहसील परिसर में होगी। इस अवसर पर भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

— रॉयल शाइन टाइम्स

About The Author

Share the News