कार्यकर्ता पंचायत चुनाव में बनाएं अपनी पहचान – अरुण राजभर

पिंडरा। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं आज़मगढ़ मंडल के मुख्य जोन इंचार्ज ने रविवार को पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के चकरमा में आयोजित विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए पंचायत चुनाव में पूरी ताकत से जुटने और जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया।

अरुण राजभर ने कहा कि कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव में अपनी अलग पहचान बनानी होगी। लक्ष्य स्पष्ट है—बनारस, गाजीपुर, बलिया, मऊ और आज़मगढ़ में जिला पंचायत अध्यक्ष बनाना। इसके लिए अभी से संगठनात्मक मजबूती और निरंतर जनसंपर्क आवश्यक है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं को मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। कहा कि 18 और 21 वर्ष से अधिक आयु के सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में जुड़वाए जाएं, मृतक अथवा बाहर निवास कर रहे मतदाताओं के नाम हटवाए जाएं तथा यदि कोई नाम छूट गया हो तो तत्काल शामिल कराया जाए।

कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सर्व समाज की पार्टी है और सभी वर्गों का सम्मान करती है। पार्टी की लड़ाई हमेशा शोषण और अन्याय के खिलाफ रही है। जब-जब पिछड़े, दलित, गरीब और वंचित वर्ग के साथ अन्याय हुआ है, सुभासपा ने मजबूती से आवाज़ उठाई है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वे केवल हंगामा करना जानते हैं, जबकि जमीनी स्तर पर उनकी स्थिति कमजोर हो चुकी है।

अरुण राजभर ने दावा किया कि वर्ष 2027 में एक बार फिर एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सुभासपा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ऐतिहासिक प्रदर्शन करने जा रही है और पार्टी इसकी तैयारियों में पूरी तरह जुट चुकी है।

उन्होंने सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट का हवाला देते हुए मांग की कि उत्तर प्रदेश में 27 प्रतिशत आरक्षण को उपवर्गीकृत करते हुए पिछड़ा वर्ग को 7 प्रतिशत, अतिपिछड़ा वर्ग को 9 प्रतिशत और सर्वाधिक पिछड़ा वर्ग को 11 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया जाए, जिससे पिछड़े वर्ग की सभी जातियों को वास्तविक लाभ मिल सके। साथ ही उन्होंने रोहिणी आयोग की रिपोर्ट को देशभर में लागू करने की मांग भी की।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. बसंत राजभर ने किया। सम्मेलन में कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि रमेश राजभर, प्रदेश महासचिव (युवा मोर्चा) पंकज सिंह मिंटू, जिलाध्यक्ष उमेश राजभर, विनय तिवारी, विनोद पांडेय, अमित राजभर, मनोज राजभर, महेंद्र राजभर, जिला पंचायत सदस्य सुनील पंकज सिंह, मिथलेश यादव, छेदी यादव सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About The Author

Share the News