लापता युवती को पुलिस ने किया बरामद

पिंडरा। फूलपुर थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव से लापता 26 वर्षीय विवाहिता को पुलिस ने रविवार को बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार युवती ईंधन (लकड़ी) लेने घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी थी।

जानकारी के मुताबिक सोनबरसा (कुआर) गांव निवासी अजय कुमार की पत्नी पिंकी (26) बीते पांच दिन पहले सुबह खाना बनाने के लिए ईंधन लेने घर से निकली थी। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने फूलपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस ने सूचना और सर्विलांस के आधार पर कार्रवाई करते हुए एसआई रितेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने युवती को स्थित सीतापुर रोड क्षेत्र से बरामद किया। बरामदगी के समय युवती बदहवाश अवस्था में थी और वह यह स्पष्ट नहीं कर सकी कि वह वहां कैसे पहुंची।

फिलहाल पुलिस युवती से पूछताछ कर पूरे मामले की जानकारी जुटाने में लगी है। आवश्यक औपचारिकताओं के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।

— रॉयल शाइन टाइम्स पेपर के लिए

About The Author

Share the News