वाराणसी।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने शुक्रवार को कहा कि वाराणसी जनपद में कांग्रेस पार्टी एक बड़ी रैली आयोजित करने जा रही है, जिसके लिए उपयुक्त स्थान की तलाश की जा रही है। उन्होंने संकेत दिया कि आगामी 8 फरवरी को वाराणसी में कांग्रेस के वरिष्ठ और प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में विशाल रैली आयोजित हो सकती है।
अजय राय ने बताया कि इस रैली के माध्यम से उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव का औपचारिक आगाज किया जाएगा। रैली में दालमंडी सहित प्रदेश से जुड़े कई अहम राजनीतिक और जनहित के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में बैठे पार्टी नेतृत्व से रैली में शामिल होने का आग्रह किया गया है और निश्चित तौर पर कांग्रेस पार्टी का कोई न कोई बड़ा चेहरा इस कार्यक्रम में शामिल होगा। इस रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है और तैयारियां तेजी से की जा रही हैं।
— रॉयल शाइन टाइम्स

More Stories
पिंडरा विधानसभा के झंझौर गांव में सेवा का आयोजन
वाराणसी से महिला स्वास्थ्य की नई शुरुआतस्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिए ‘नमो शक्ति रथ’ का शुभारंभ
खरमास समाप्त, फिर गूंजेगी शहनाईदो महीनों में सिर्फ 19 दिन शुभ, 4 फरवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य