पूर्व डिप्टी एसपी अखिलानंद मिश्रा की स्मृति में रक्तदान शिविर व कंबल वितरण, 2000 लोगों को मिली राहत

पिंडरा।
पूर्व डिप्टी एसपी अखिलानंद मिश्रा की स्मृति में शनिवार को रतनपुर स्थित अमरावती भवन में विशाल रक्तदान शिविर एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन अभ्युदय सेवा समिति के तत्वावधान में किया गया, जिसमें स्वामी हरशंकरानंद जी ब्लड बैंक के सहयोग से थैलेसीमिया एवं कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए रक्तदान शिविर लगाया गया।

शिविर में कुल 30 रक्तवीरों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की। इसके पश्चात ठंड से बचाव के उद्देश्य से लगभग 2000 असहाय, वृद्ध महिला व पुरुषों के बीच कंबलों का वितरण किया गया, जिससे जरूरतमंदों को बड़ी राहत मिली।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा रहीं। विशिष्ट अतिथियों में अमरावती ग्रुप के डायरेक्टर रजनीकांत मिश्रा एवं रवि पांडेय शामिल रहे। अतिथियों ने स्व. अखिलानंद मिश्रा के सामाजिक योगदान को याद करते हुए इस प्रकार के जनसेवा कार्यक्रमों को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सिकंदर मिश्रा, अरुण सिंह बिन्नी, पूर्व सदस्य रमेश पटेल, डॉ. रंगनाथ दुबे, डॉ. दिनेश मिश्रा, दिलीप मिश्रा, मनीष पाठक, अजय ऊदल, जगदीश सिंह, अमिताभ दुबे, नलनिकांत मिश्रा, संजय चतुर्वेदी, विकास चौबे, विवेक पाठक, संतोष सिंह, मनीष चौबे, संतोष अनुपम, श्याम पटेल सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के सफल आयोजन से क्षेत्र में सामाजिक समरसता और सेवा भावना का संदेश प्रसारित हुआ।

— रॉयल शाइन टाइम्स

About The Author

Share the News